शनिवार, 29 नवंबर 2008

आतंकवाद से निपटने के लिए सजगता जरुरी

भोपाल। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसके राउत ने कहा कि आतंकवाद गंभीर चुनौती है। इससे मुकाबला करने में पुलिस के साथ लोगों को भी सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि दोनों आईपीएस अधिकारियों की शहादत से पुलिस बल को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। श्री राउत ने यह बात पुलिस मुख्यालय में आयोजित शोकसभा में कही।
शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस अफसरों और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। श्री राउत ने कहा कि पुलिस अफसरों की बहादुरी और शहादत अनुकरणीय है। मध्यप्रदेश आईपीएस एसोसिएशन ने एक बैठक बुलाकर हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर हेमंत करकरे व अशोक कामटे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री करकरे 1982 और श्री कामटे 1989 के आईपीएस अफसर हैं। स्वर्गीय श्री करकरे के बैचमेट व मप्र ईओडब्ल्यू के महानिदेशक एसएस लाल तथा श्री कामटे के बैचमेट व आईजी मानव अधिकार आयोग सुशोभन बनर्जी ने शहीद हुए दोनों अफसरों के संस्मरण सुनाए।
इस मौके पर पुलिस मप्र आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष वीएम कंवर, मानव अधिकार आयोग के सदस्य विजय शुकुल, एडीजी विजय रमन, नंदन दुबे, सुरेंद्र सिंह, पीएल पांडे, एचके सरीन, विजय वाते व भोपाल आईजी डा. शैलेंद्र श्रीवास्तव मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: