गुरुवार, 19 मार्च 2009

ग्वालियर में सीबीआई का छापा

भोपाल । ग्वालियर में गुरुवार को सीबीआई ने पाच हजार रुपए घुस लेते ही एक स्माल उद्योग के अधिकारी को पकर है । बताया जा रहा है की अधिकारी शर्मा उद्योग की बेहतर रिपोर्ट बनवाने के लिए पाच हजार रुपए मांग रहा था।

विधानसभा सत्र समाप्त, लेखा अनुदान पास

भोपाल गुरुवार को विधानसभा सत्र समाप्त हो गया । इसमे बीजेपी ने १०१५ करोएर का बजट पेश की। अब आचार संहिता के बाद ही फिर से विधानसभा सत्र बुलाया जायेगा ।

सतना में १३ लोगो को जिंदा जलाया, डीजीपी और आईजी रवाना

भोपाल सतना में बुधवार की रात को एक ही परिवार के १३ लोगो जिंदा जला दिया गया है सूत्रों के अनुसार वह पुलिस का मुख्वीर था इसलिय उसके परिवार सहित उसको जला दिया गया है इसके पीछे
दो डकेत गुट के होंने की सम्भावना जतायी जा रही है। फिल हाल डीजीपी रावत और आईजी संजय कुमार सिंह पूरे मामले की जाच करने गए है

शनिवार, 28 फ़रवरी 2009

मानव तस्करी में महिलाओं की भूमिका प्रमुख

मानव तस्करी में महिलाएं अप्रत्याशित रूप से अहम भूमिका निभा रही हैं। इनमें ज्यादातर ऐसी ही महिलाएं शामिल होती हैं जो खुद इसका शिकार रही हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।
यूनाइटेड नेशंस आफिस आन ड्रग्स एंड क्राइम्स [यूएनओडीओसी] के मुताबिक सूचना उपलब्ध कराने वाले 30 प्रतिशत देशों में मानव तस्करी में महिलाओं की भागीदारी आश्चर्यजनक रूप से सबसे ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी यूरोप और मध्य एशियाई देशों में मानव तस्करी के 60 प्रतिशत मामलों में महिलाएं जिम्मेदार होती हैं।
यूएनओडीओसी प्रमुख एंटोनियो मारिया कोस्टा ने बताया कि इन क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा महिलाओं की तस्करी आम बात है। हैरानी की बात तो यह है कि मानव तस्करी के शिकार हुए लोग ही तस्कर बन गए हैं। इसके मनोवैज्ञानिक, वित्ताीय के कारणों को समझने की जरूरत है जिससे यह पता लग सके कि क्यों महिलाएं ही अन्य महिलाओं को इस गर्त में धकेलती हैं। कोस्टा कहते हैं, 'बदले की भावना इसकी एक वजह हो सकती है।'
मानव तस्करी का जाल कहां तक फैला है इसका पता लगाने के लिए यूएनओडीओसी ने 155 देशों से सूचनाएं जुटाई। इसके मुताबिक अभी भी दुनिया के ज्यादातर भाग में मानव तस्करी से जुड़े मामलों में वृद्धि हो रही है।

पाक से भारत में हेरोइन की तस्करी में इजाफा

पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत में हेरोइन की तस्करी में पिछले दो सालों में इजाफा हुआ है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार तस्करी करने के आरोप में अक्सर पश्चिम अफ्रीकी नागरिक पकड़े जाते रहे है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में नॉरकोटिक्स विभाग में सहायक मंत्री इंडेविड टी.थॉमसन ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि मादक पदार्थो की तस्करी का चलन बढ़ सकता है क्योंकि व्यापार और यात्रा में वृद्धि के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाएं खुल गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि गत कुछ वर्षो में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थो की बरामदगी की घटनाएं ज्यादा नहीं हुई लेकिन छोटे स्तर पर तस्करी की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अफीम और भांग जैसे मादक पदार्थ भारतीय बाजार में नेपाल के रास्ते पहुंच रहे है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में भारत में 2,226 किलोग्राम अफीम जब्त की गई थी, वहीं 30 सितंबर 2008 तक भारत सरकार ने 643 किलोग्राम अफीम जब्त की थी।

अंतिम संस्कार के बीच मधुमखियों का हमला

सतना/भोपाल। मध्यप्रदेश में सतना जिले के एक गांव में एक वृद्ध का अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों पर कल मधुमखियों ने हमला कर दिया। करीब दो घंटे बाद चादरें ओढ़कर लोगों ने अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के गलबल गांव में 65 वर्षीय राजबहादुर पाण्डेय की मंगलवार की रात मृत्यु हो गयी
थी। कल गांव के बाहर एक बगीचे के निकट उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की गयी थीं। उन्होंने बताया कि जैसे ही चिता से धुंआ उठना
शुरू हुआ तो बगीचे बैठी मधुमखियों ने अंतिम संस्कार के लिये जमा हुए लोगों पर हमला कर दिया, जिससे घबराकर लोग शव को जलता
छोड़ जान बचाकर भाग निकले। करीब दो घंटे बाद परिवार के लोगों ने चादरें ओढ़कर अंतिम संस्कार की रस्मे पूरी कीं।

एक करोड़ की फिरौती के लिये अपहृत बालक रिहा हुआ

दमोह/भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक विवाह समारोह में शामिल होने आये एक परिवार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के लिये अपहृत किया गया बालक पुलिस की नाकेबंदी
के कारण रिहा कर दिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि शहर के जे.पी.बी. कन्या शाला में बुधवार को सागर से चौरसिया परिवार विवाह समारोह में शामिल होने आया था। रात में विवाह समारोह में शामिल होने के के दौरान 11 वर्षीय अमन का तीन अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर ली। पुलिस घेराबंदी देखकर अपहरणकर्ता जिले के हटा क्षेत्र में बालक को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर
लिया।